Surprise Me!

Mahakumbh  में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

2025-02-26 7 Dailymotion

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: तीर्थ नगरी प्रयागराज में आयोजित दिव्य और भव्य महाकुंभ में आज महाशिवरात्रि के महापर्व का महास्नान चल रहा है। तड़के से ही लाखों श्रद्धालु कुंभ क्षेत्र में पहुंच रहे हैं और पवित्र संगम में आस्था और विश्वास की डुबकी लगा रहे हैं। महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजामा किए गए हैं। महाशिवरात्रि पर संगम के घाटों पर स्थित अलग-अलग प्राचीन शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। श्रद्धा में सराबोर श्रद्धालुओं का उत्साह अपने चरम पर है और हर कोई संगम में स्नान के साथ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए आतुर नजर आ रहा है।<br /><br /><br />#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan #AmritSnan, #BasantPanchami #JunaAkhada #NiranjaniAkhada #Mahamandleshwar #Kinnar Akhada #DigitalMahakumbh #Mahashivratri #AntimSnanParv

Buy Now on CodeCanyon